भक्ति से जुड़े तथ्य एवं देवी देवताओं ऋषि मुनि दानव त्यौहार आदि कि जानकारी प्राप्त करे

भद्रा कौन थी और उसकी उत्पत्ति कैसे हुई जानिए

भद्रा कौन थी और उसकी उत्पत्ति pauranikkathaa.blogspot.com पौराणिक कथा चैनल



भद्रा कौन थी और उसकी उत्पत्ति 


नमस्कार दोस्तो आपका बहुत बहुत स्वागत हैं पौराणिक कथा चेनेल में दोस्तो आज हम बात करने जा रहे हैं भद्रा के बारे में जी हाँ दोस्तो भद्रा पौराणिक कथा के अनुसार भद्रा  सूर्य देव और पत्नी छाया की कन्या व शनि सगी की बहन है।
भद्रा काले वर्ण, लंबे केश, बड़े दांत वाली तथा अत्यधिक भयंकर रूप वाली कन्या है। भद्रा का  स्वभाव भी शनि की तरह ही कड़क बताया गया है। जन्म लेते ही भद्रा यज्ञों में विघ्न-बाधा पहुंचाने लगी और मंगल कार्यों में उपद्रव करने लगी तथा सारे जगत को अधिक पीड़ा पहुंचाने लगी।
उसके बहुत दुष्ट स्वभाव को देखकर सूर्यदेव को उसके विवाह की चिंता होने लगी और वे सोचने लगे कि इस दुष्ट कुरूपा कन्या का विवाह कैसे होगा सभी ने भद्रा से  विवाह प्रस्ताव को ठुकरा दिया। तब सूर्यदेव ने ब्रह्मा देव से उचित परामर्श मांगा।
ब्रह्म देव  तब विष्टि से कहा कि- 'भद्रे! बव, बालव, कौलव आदि करणों के अंत में तुम निवास करो तथा जो व्यक्ति तुम्हारे समय में गृह प्रवेश तथा अन्य मांगलिक कार्य करे, तो तुम उन्हीं में विघ्न डालो। जो तुम्हारा आदर न करे, उनका कार्य तुम बिगाड़ देना। इस प्रकार उपदेश देकर ब्रह्माजी अपने लोक चले गए।
तब से भद्रा अपने समय में ही देव-दानव-मानव समस्त प्राणियों को कष्ट देती हुई घूमने लगी। इस प्रकार भद्रा की उत्पत्ति हुई।
फॉलो इन इंस्टाग्राम पेज 
भद्रा कौन थी और उसकी उत्पत्ति कैसे हुई जानिए भद्रा कौन थी और उसकी उत्पत्ति कैसे हुई जानिए Reviewed by पौराणिक कथा चैनल on November 02, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.