द्वारिका नगरी के बारे में जानिए प्रभु श्री कृष्ण कि
पौराणिक कथा चैनल
November 11, 2018
द्वारिका नगरी के बारे में जानिए प्रभु श्री कृष्ण कि
नमस्कार दोस्तो आपका बहुत बहुत स्वागत हैं पौराणिक कथा चेनेल दोस्तो आज हम बात करने जा रहे हैं प्रभु श्री कृष्ण कि द्वारिका नगरी के बारे में
द्वारिका नगरी
पौराणिक कथा एवं महाभारत के अनुसार द्वारिका नगरी गुजरात के समुद्र तट पर बनी अपनी प्रिय नगरी द्वारिका के एक-एक भवन का निर्माण श्रीकृष्ण की इच्छानुसार किया गया था। परंतु द्वारिका नगरी में श्रीकृष्ण कभी भी 6 माह से अधिक नहीं रह पाए।
किसने बनाई थी द्वारिका
श्रीकृष्ण की द्वारिका -भगवान श्रीकृष्ण की प्रिय नगरी द्वारिका का निर्माण देव शिल्पी विश्वकर्मा जी और मयदानव ने मिलकर किया था। कहा जाता है कि विश्वकर्मा देवताओं के तो मयदानव असुरों के शिल्पी थे।
कैसे नष्ट हुई द्वारिका
-पौराणिक कथा एवं पुराणों के अनुसार माना जाता है कि द्वारिका नगरी का विनाश समुद्र में डुबने से हुआ था लेकिन यह भी माना जाता है कि डूबने से पहले इस नगर को नष्ट कर दिया गया था। खोज में समुद्र के भीतर से बड़ी मात्रा में द्वारिका के अवशेष भी पाए गए हैं इससे इस बात की पुष्टि होती है कि द्वारिका एक बहुत ही खूबसूरत नगरी थी।
दोस्तो हमारी पोस्ट अगर आपको पसंद आये तो कॉमेंट्स फॉलो जरूर करे
द्वारिका नगरी के बारे में जानिए प्रभु श्री कृष्ण कि
Reviewed by पौराणिक कथा चैनल
on
November 11, 2018
Rating: