कालिया नाग कौन था एवं उसका परिचय
पौराणिक कथा चैनल
November 21, 2018
कालिया नाग कौन था । एवं उसका परिचय
कालिया नाग
नमस्कार दोस्तो आपका बहुत बहुत स्वागत हैं पौराणिक कथा चेनेल में दोस्तो आज़ हम बात करने जा रहे हैं कालिया नाग के बारे में जी हाँ दोस्तो कालिया नाग दोस्तो आइए जानते हैं ।
पौराणिक कथा एवं हिंदू धर्म ग्रंथ के अनुसार कालिया नाग एक अत्यन्त विषैला नाग था जो वृंदावन में यमुना नदी के अन्दर रहता था।कालिया नाग कद्रू का पुत्र था एवं पन्नग जाति का नागराज था। वह पहले रमण द्वीप में निवास करता था।
किंतु पक्षियों के राजा पक्षिराज गरुड़ से शत्रुता हो जाने के कारण वह यमुना नदी में एक कुण्ड में आकर रहने लगा था। यमुना का यह कुण्ड गरुड़ के लिए अगम्य था, क्योंकि इसी जगह पर एक दिन गरुड़ ने तपस्वी सौभरि के मना करने पर भी अपने अभीष्ट मत्स्य को अपने बलपूर्वक पकड़कर खा डाला था इसीलिए क्रोध में आकर महर्षि सौभरि ने पक्षिराज गरुड़ को श्राप दे दिया था कि यदि गरुड़ फिर कभी इस कुण्ड में घुसकर अगर मछलियों को खायेंगे तो उसी क्षण अपने प्राणों को खो बैठेंगे। कालिया नाग यह बात जानता था इसीलिए वह यमुना के उस कुण्ड में रहने आ गया था।
दोस्तो अगर हमारी पोस्ट पसंद आये तो फॉलो शेयर कॉमेंट्स जरूर करे धन्यवाद
कालिया नाग कौन था एवं उसका परिचय
Reviewed by पौराणिक कथा चैनल
on
November 21, 2018
Rating: