जलंधर का वध कैसे हुआ
पौराणिक कथा चैनल
November 14, 2018
जलंधर का वध कैसे हुआ जानिए
जलंधर
नमस्कार दोस्तो आपका बहुत बहुत स्वागत हैं पौराणिक कथा चेनेल में दोस्तो आज़ हम बात करने जा रहे हैं जलंधर के बारे में ।
पौराणिक कथा एवं हिंदू धर्म ग्रंथ हिंदू शास्त्र के अनुसार प्राचीन काल में वृंदा नाम की एक स्त्री थी जिनका विवाह राक्षस राज जालंधर से हुआ था श्रीमद्भागवतम् के अनुसार जालंधर भगवान् शिव शंकर महादेव का ही अंश है
लेकिन अपने अहंकार के कारण उसमे आसुरी प्रवृत्ति व भावना आ गई. अपनी पत्नी वृंदा के भगवान् विष्णु के प्रति धर्म और भक्ति शक्ति के कारण ही वह अजेय बन गया था यहां तक कि भगवान् शिवशंकर विष्णु और ब्रह्मा जी भी जालंधर को परास्त नही कर पा रहे थें जालंधर बढ़ते पाप के अंत के लिए स्वयं महादेव ने जालंधर से युद्ध किया लेकिन वृंदा की भक्ति और सतीत्व के कारण भगवान् शिवशंकर के अस्त्र शस्त्र भी जालंधर के सामने विफल रहे. यह देखकर सभी देवताओ ने भगवान् विष्णु से सहायता मांगी. धर्म की रक्षा के लिए विष्णु ने खुद को जालंधर के रूप में बदला लिया और वृंदा के पास पहुंच गए अपने पत्नी को सकुशल वापस देखकर वृंदा प्रसन्न हो गई और उनके साथ पति सामान व्यवहार करने लगी. इस तरह वृंदा का पतिव्रत टूट गया और महाकाल शिवशंकर ने जालंधर का वध किया
दोस्तो हमारी पोस्ट अगर पसंद आये तो कॉमेंट्स फॉलो शेयर करे
जलंधर का वध कैसे हुआ
Reviewed by पौराणिक कथा चैनल
on
November 14, 2018
Rating: