कुबेर कौन थें। एवं उनका जीवन परिचय जानिए
पौराणिक कथा चैनल
December 08, 2018
कुबेर कौन थें । एवं उनका जीवन परिचय जानिए
धन के स्वामी कुबेर जी
नमस्कार दोस्तो आपका बहुत बहुत स्वागत हैं पौराणिक कथा चेनेल में दोस्तो आज हम बात करने जा रहे हैं धन के स्वामी कुबेर के बारे में जी हाँ दोस्तो कुबेर दोस्तो हम जानकारी देंगे कुबेर कौन थें । एवं उनका जीवन परिचय आइए दोस्तो जानते हैं ।
कुबेर जी के पिता विश्वश्रवा की दो पत्नियां थीं।पुत्रों में कुबेर सबसे बड़े थे। रावण, कुंभकर्ण और विभीषण सौतेले भाई थे
पौराणिक कथा एवं हिंदू धर्म ग्रंथ व रामायण के अनुसार कुबेर जी धन के भगवान व धनवानता के देवता माने जाते हैं। कुबेर यक्षों के राजा हैं। वे उत्तर दिशा के दिक्पाल हैं और लोकपाल रामायण में कुबेर भगवान शिवशंकर को प्रसन्न करने के लिए कुबेर ने हिमालय के पर्वत पर घोर तपस्या किया। तपस्या के अंतराल में शिव तथा पार्वती जी दिखायी पड़े। कुबेर ने अत्यंत सात्त्विक भाव से पार्वती की ओर बायें नेत्र से देखा। पार्वती के दिव्य तेज से वह नेत्र भस्म होकर पीला पड़ गया। कुबेर जी वहां से उठकर दूसरे स्थान पर चला गया। वह घोर तप या तो शिवशंकर ने किया था या फिर कुबेर ने किया, अन्य कोई देवता उसे पूर्ण रूप से संपन्न नहीं कर पाया था। कुबेर जी से अधिक खुश होकर शिव ने कहा तुमने मुझे तपस्या से प्रसन्न किया हैं तुम्हारा एक नेत्र पार्वती जी के तेज से नष्ट हो गया इसलिए तुम एकाक्षीपिंगल कहलाओगे।भद्रा कुबेर की पत्नी थी। रावण ने अपने बल से कुबेर का पुष्पक विमान छीन लिया था । जो की विमान इच्छा के अनुसार आकार बदल सकता था । उस विमान प्रभु श्री राम को रावण से युध्द में विजय के बाद अयोध्या आये थें
दोस्तो अगर हमारी पोस्ट पसंद आये तो कॉमेंट्स फॉलो शेयर जरूर करे इंस्टाग्राम में फॉलो करे । धन्यवाद
कुबेर कौन थें। एवं उनका जीवन परिचय जानिए
Reviewed by पौराणिक कथा चैनल
on
December 08, 2018
Rating: