महाशिवरात्रि क्यू मनाई जाती हैं । जानिए
पौराणिक कथा चैनल
March 03, 2019
महाशिवरात्रि क्यू मनाई जाती हैं जानिए
महाशिवरात्रि
नमस्कार दोस्तो आपका बहुत बहुत स्वागत हैं पौराणिक कथा चेनेल में दोस्तो आज हम बात करने जा हैं महाशिवरात्रि के बारे में जी हाँ दोस्तो हम जानेगे कि महाशिवरात्रि का हिंदू धर्म का पर्व क्यू मनाया जाता हैं आइए दोस्तो हम जानते हैं
हिंदू धर्म ग्रंथ एवं पुराणों के उल्लेख के अनुसार बताया गया है कि महाशिवरात्रि क्यू मनाई जाती हैं इस बारे में बहुत से कथन हैं. महाशिवरात्रि मानने के कारण बहुत से हैं जैसे की- तीन कथाएँ हैं
पहली कथा
हिंदू धर्म ग्रंथ के उल्लेख अनुसार एक कथा के अनुसार देवताओं और असुरों के बीच समुद्र मंथन में सबसे पहले अत्यधिक जहरीला कालकूट विष निकला था जिसको भगवान शिव शंकर ने संपूर्ण ब्राह्मांड की रक्षा के लिए पी लिया था। तभी से भगवान का कंठ नीला पड गया. तभी से भगवान को देवो के देव महादेव कहा जाने लगा. माना जाता है की समुद्र मंथन के इस दिन के अवसर को ही शिवरात्रि थी.
दूसरी कथा
पुराणों और हिंदू धर्म ग्रंथ के अनुसार हिंदू धर्म में पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान शिव शंकर के जन्म दिन को महाशिवरात्रि के रूप में मनाया जाता है। इस दिन माना जाता है की भगवान महादेव शिवलिंग रूप में प्रकट हुए थे। और तभी से इस दिन शिवलिंग की पूजा की जाती है। और शिवालयों में भक्त शिव की पूजा अर्चन करते हैं इस दिन भक्तों का हर्षौल्लास बढ़ जाता हैं ।
तीसरी कथा
पुराणों एवं हिंदू धार्मिक ग्रंथो के उल्लेखनुसार एक और मान्यता के अनुसार इसी दिन भगवान शिव शंकर जी का माता पार्वती जी के साथ विवाह हुआ था। इस दिन भक्त भगवान शिव शंकर और माँ पार्वती की पूजा अर्चना करते हैं और शुख और शांति का आशीर्वाद कि कामना करते हैं.
पहली कथा
हिंदू धर्म ग्रंथ के उल्लेख अनुसार एक कथा के अनुसार देवताओं और असुरों के बीच समुद्र मंथन में सबसे पहले अत्यधिक जहरीला कालकूट विष निकला था जिसको भगवान शिव शंकर ने संपूर्ण ब्राह्मांड की रक्षा के लिए पी लिया था। तभी से भगवान का कंठ नीला पड गया. तभी से भगवान को देवो के देव महादेव कहा जाने लगा. माना जाता है की समुद्र मंथन के इस दिन के अवसर को ही शिवरात्रि थी.
दूसरी कथा
पुराणों और हिंदू धर्म ग्रंथ के अनुसार हिंदू धर्म में पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान शिव शंकर के जन्म दिन को महाशिवरात्रि के रूप में मनाया जाता है। इस दिन माना जाता है की भगवान महादेव शिवलिंग रूप में प्रकट हुए थे। और तभी से इस दिन शिवलिंग की पूजा की जाती है। और शिवालयों में भक्त शिव की पूजा अर्चन करते हैं इस दिन भक्तों का हर्षौल्लास बढ़ जाता हैं ।
तीसरी कथा
पुराणों एवं हिंदू धार्मिक ग्रंथो के उल्लेखनुसार एक और मान्यता के अनुसार इसी दिन भगवान शिव शंकर जी का माता पार्वती जी के साथ विवाह हुआ था। इस दिन भक्त भगवान शिव शंकर और माँ पार्वती की पूजा अर्चना करते हैं और शुख और शांति का आशीर्वाद कि कामना करते हैं.
दोस्तो अगर पोस्ट पसंद आये तो लाइक शेयर कॉमेंट्स जरूर करे और instagram me follow करे एवं you tube channel पौराणिक कथा चेनेल को subscribe करे धन्यवाद
महाशिवरात्रि क्यू मनाई जाती हैं । जानिए
Reviewed by पौराणिक कथा चैनल
on
March 03, 2019
Rating: