गणेश जी को दूर्वा क्यू चढ़ाई जाती हैं जानिए
पौराणिक कथा चैनल
December 10, 2018
गणेश जी को दूर्वा क्यू चढ़ाई जाती हैं जानिए
श्री गणेश जी
नमस्कार दोस्तो आपका बहुत बहुत स्वागत हैं पौराणिक कथा चेनेल में दोस्तो आज हम बात करने जा रहे हैं प्रभु श्री गणेश जी के बारे दोस्तो हम जानकारी देंगे की गणेश जी को दूर्वा घांस क्यू चढ़ाई जाती हैं दोस्तो आइए जानते हैं हम ।
पौराणिक कथा एवं हिंदू धर्म ग्रंथ के अनुसार प्राचीनकाल में एक अनलासुर दैत्य था उसके प्रकोप से स्वर्ग और धरती पर त्राहि-त्राहि मची हुई थी।अनलासुर ऋषि मुनि और साधारण मनुष्यों को निगल जाता था। उसके अत्याचारों से परेशान होकर इंद्र एवं सभी देवी-देवता, ऋषि-मुनि शिवशंकर से प्रार्थना करने जा पहुंचे और सभी ने महादेव से यह प्रार्थना की कि वे अनलासुर के आतंक का खात्मा करें। तब महादेव ने समस्त की प्रार्थना सुनकर उनसे कहा कि दैत्य अनलासुर का नाश केवल गणेश जी ही कर सकते हैं। गणेश जी ने अनलासुर को निगल लिया, तब उनके पेट में बहुत जलन होने लगी। इस परेशानी में अनेक उपाय किया लेकिन कुछ फायदा नही हुआ। तब कश्यप मुनि ने दूर्वा की 21 गांठें बनाकर गणेश जी को खाने को दीं। यह दूर्वा श्री गणेशजी ने ग्रहण की और जलन मिट गई तभी से दूर्वा चढ़ाने लगे । गणेश जी को दूर्वा चढ़ाई जाती हैं
दोस्तो हमारी पोस्ट आपको पसंद आये तो कॉमेंट्स फॉलो और इंस्टाग्राम में फॉलो जरूर करे धन्यवाद
दोस्तो हमारी पोस्ट आपको पसंद आये तो कॉमेंट्स फॉलो और इंस्टाग्राम में फॉलो जरूर करे धन्यवाद
गणेश जी को दूर्वा क्यू चढ़ाई जाती हैं जानिए
Reviewed by पौराणिक कथा चैनल
on
December 10, 2018
Rating: