सुग्रीव (वानर ) जी के जीवन परिचय जानिए
पौराणिक कथा चैनल
November 29, 2018
सुग्रीव (वानर ) जी के जीवन परिचय जानिए
वानर राज सुग्रीव
नमस्कार दोस्तो आपका बहुत बहुत स्वागत हैं पौराणिक कथा चेनेल में दोस्तो आज हम बात करने जा रहे हैं वानर राज सुग्रीव के बारे में दोस्तो हम बताएंगे सुग्रीव जी का जीवन परिचय दोस्तो आइए जानते हैं ।
पौराणिक कथा एवं हिंदू धर्म ग्रंथ रामायण के अनुसार सुग्रीव जी रामायण का एक श्रेष्ट पात्र है।सुग्रीव भगवान सूर्यदेव के पुत्र कहे जाते हैं । वह वानर राज बाली का अनुज है छोटे भाई थें।
उनकी पत्नी का नाम रुमा था संकट मोचन बजरंगबली के कारण ही प्रभु श्री राम से उसकी मित्रता हुयी। महर्षि वाल्मीकि रामायण में किष्किन्धाकाण्ड, सुन्दरकाण्ड तथा युद्धकाण्ड में सुग्रीव जी का वर्णन वानरराज के रूप में किया गया है। जब राम से उनकी मित्रता हुयी तब वह अपने अग्रज वालि के भय से ऋष्यमूक पर्वत पर
हनुमान नल नील तथा कुछ अन्य वफ़ादार रीछ जामवंत जी केसरी जी तथा वानर सेनापतियों के साथ रह रहा था। लंका पर चढ़ाई के लिए वानर सुग्रीव जी ने ही वानर तथा ॠक्ष सेना का प्रबन्ध किया था। और रावण पर विजय प्राप्त की थी ।
दोस्तो अगर हमारी पोस्ट आपको पसंद आये तो फॉलो शेयर कॉमेंट्स जरूर करे
हनुमान नल नील तथा कुछ अन्य वफ़ादार रीछ जामवंत जी केसरी जी तथा वानर सेनापतियों के साथ रह रहा था। लंका पर चढ़ाई के लिए वानर सुग्रीव जी ने ही वानर तथा ॠक्ष सेना का प्रबन्ध किया था। और रावण पर विजय प्राप्त की थी ।
दोस्तो अगर हमारी पोस्ट आपको पसंद आये तो फॉलो शेयर कॉमेंट्स जरूर करे
सुग्रीव (वानर ) जी के जीवन परिचय जानिए
Reviewed by पौराणिक कथा चैनल
on
November 29, 2018
Rating: