भक्ति से जुड़े तथ्य एवं देवी देवताओं ऋषि मुनि दानव त्यौहार आदि कि जानकारी प्राप्त करे
Results for हनुमान जी कि जन्म कथा जानिए।

हनुमान जी कि जन्म कथा जानिए

          हनुमान जी कि जन्म कथा जानिए 

हनुमान जी कि जन्म कथा जानिए  pauranikkathaa.blogspot.com पौराणिक कथा चैनल

                बजरंगबली जी का जन्म कथा 

नमस्कार दोस्तो आपका बहुत बहुत स्वागत हैं पौराणिक कथा चैनल में दोस्तो हम बात करने जा रहे हैं बजरंगबली जी कि जन्म कथा कें बारे में आइए दोस्तो जानते हैं

हिंदू धर्म ग्रंथ व पौराणिक कथा कें अनुसार प्रभु  हनुमान जी को अनेक नामों से जाना जाता है, जिसमें से उनका एक नाम वायु पुत्र भी है। जिसका पौराणिक कथाओं और शास्त्रों में सबसे ज्यादा उल्लेख मिलता है।
 पुराणों की कथा कें अनुसार  हनुमान की माता अंजना संतान सुख से वंचित थी। इस दुःख से पीड़ित अंजना मतंग ऋषि के पास गईं, तब मंतग ऋषि ने उनसे कहा-पप्पा सरोवर के पूर्व में एक नरसिंहा आश्रम है, उसकी दक्षिण दिशा में नारायण पर्वत पर स्वामी तीर्थ है वहां जाकर उसमें स्नान करके, बारह वर्ष तक तप एवं उपवास करना पड़ेगा तब जाकर तुम्हें पुत्र सुख की प्राप्ति होगी।

अंजना ने मतंग ऋषि एवं अपने पति केसरी से आज्ञा लेकर तप किया था बारह वर्ष तक केवल वायु का ही भक्षण किया तब वायु देवता ने माता अंजना की तपस्या से खुश होकर उसे वरदान दिया जिसके परिणामस्वरूप चैत्र शुक्ल की पूर्णिमा को अंजना को पुत्र की प्राप्ति हुई। वायु के द्वारा उत्पन्न इस पुत्र को ऋषियों ने वायु पुत्र नाम दिया।

दोस्तो अगर पोस्ट पसंद आये तो लाइक शेयर कॉमेंट्स जरूर करे और instagram me follow करे 

हनुमान जी कि जन्म कथा जानिए हनुमान जी कि जन्म कथा जानिए Reviewed by पौराणिक कथा चैनल on July 23, 2019 Rating: 5
Powered by Blogger.