लक्ष्मी जी का जन्म जीवन परिचय जाइए
पौराणिक कथा चैनल
November 07, 2018
लक्ष्मी जी का जन्म कथा एवं जीवन परिचय
माता लक्ष्मी
नमस्कार दोस्तो आपका बहुत बहुत स्वागत हैं पौराणिक कथा चैनल में दोस्तो आज हम बात करने जा रहे हैं देवी माता लक्ष्मी जी के बारे
पौराणिक कथा हिंदू धर्म ग्रंथ के अनुसार लक्ष्मी जी हिन्दू धर्म की एक प्रमुख देवी हैं। वो भगवान त्रिलोक पति विष्णु जी की पत्नी हैं और धन, सम्पदा, शान्ति और समृद्धि की देवी मानी जाती हैं। दीपावली के त्यौहार में उनकी गणेश जी सहित पूजा की जाती है। गायत्री जी की कृपा से मिलने वाले वरदानों में एक लक्ष्मी देवी भी है। जिस पर यह अनुग्रह उतरता है, वह दरिद्र, दुर्बल, कृपण, असंतुष्ट एवं पिछड़ेपन से ग्रसित नहीं रहता सकता। साफ स्वच्छता एवं सुव्यवस्था के स्वभाव को भी 'श्री' कहा गया है। यह सद्गुण जहाँ होंगे,लक्ष्मी जी के प्रभाव से वहाँ दरिद्रता, कुरुपता टिक नहीं सकेगी। माता लक्ष्मी जी कि सवारी उल्लू हैं माता लक्ष्मी बैकुंठ धाम में निवास करती हैं माता महालक्ष्मी के अनेक रूप है जिस में से उनके आठ स्वरूप जिन को अष्टलक्ष्मी कहते है प्रसिद्ध हैलक्ष्मी का अभिषेक दो हाथी करते हैं। माता लक्ष्मी जी कमल के आसन पर विराजमान है समुद्र मंथन से ही लक्ष्मी जी निकलीं। लक्ष्मी जी ने स्वयं ही त्रिलोक पति भगवान विष्णु को वर लिया।
दोस्तो हमारी पोस्ट आपको कैसी लगी अगर पसंद आये तो कॉमेंट्स फॉलो जरूर करे
लक्ष्मी जी का जन्म जीवन परिचय जाइए
Reviewed by पौराणिक कथा चैनल
on
November 07, 2018
Rating: