गणेश जी एकदंत क्यू कहलाए जानिए
पौराणिक कथा चैनल
March 02, 2019
गणेश जी एकदंत क्यू कहलाए जानिए
एकदंत कथा
नमस्कार दोस्तो आपका बहुत बहुत स्वागत हैं पौराणिक कथा चेनेल में दोस्तो आज हम बात करने जा हैं गणेश जी के बारे में जी हाँ दोस्तो हम जानेगे गणपति जी के एकदंत नाम कैसे पढ़ा के बारे में आइए दोस्तो हम जानते हैं
भगवान गणेश को एकदंत इसलिए कहा जाता है क्योंकि पौराणिक कथा के अनुसार गणेश जी और परशुराम जी की लड़ाई से जुड़ी है। एक बार परशुराम जी भगवान शिव से मिलने के लिए कैलाश पर्वत पहुंचे लेकिन द्वार पर खड़े गणेश जी ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया। परशुराम जी ने गणपति को युद्ध की चुनौती दी। इस चुनौती को स्वीकार करते हुए गणेश जी ने युद्ध किया लेकिन इस दौरान परशुराम के फरसे के वार से उनका एक दांत टूट गया और भगवान गणेश एकदंत कहलाए।
अगर हमारी पोस्ट पसंद आये तो लाइक शेयर कॉमेंट्स जरूर करे और instagram me follow करे एवं you tube channel पौराणिक कथा चेनेल को subscribe करे धन्यवाद
भगवान गणेश को एकदंत इसलिए कहा जाता है क्योंकि पौराणिक कथा के अनुसार गणेश जी और परशुराम जी की लड़ाई से जुड़ी है। एक बार परशुराम जी भगवान शिव से मिलने के लिए कैलाश पर्वत पहुंचे लेकिन द्वार पर खड़े गणेश जी ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया। परशुराम जी ने गणपति को युद्ध की चुनौती दी। इस चुनौती को स्वीकार करते हुए गणेश जी ने युद्ध किया लेकिन इस दौरान परशुराम के फरसे के वार से उनका एक दांत टूट गया और भगवान गणेश एकदंत कहलाए।
अगर हमारी पोस्ट पसंद आये तो लाइक शेयर कॉमेंट्स जरूर करे और instagram me follow करे एवं you tube channel पौराणिक कथा चेनेल को subscribe करे धन्यवाद
गणेश जी एकदंत क्यू कहलाए जानिए
Reviewed by पौराणिक कथा चैनल
on
March 02, 2019
Rating: