ऋषि दुर्वासा कौन थें एवं उनके बारे में जानिए
पौराणिक कथा चैनल
November 19, 2018
ऋषि दुर्वासा कौन थें एवं उनके बारे में जानिए
ऋषि दुर्वासा
नमस्कार दोस्तो आपका बहुत बहुत स्वागत हैं पौराणिक कथा चेनेल में दोस्तो आज़ हम बात करने जा रहे हैं ऋषि दुर्वासा जी के बारे आइए दोस्तो जानते हैं उनके बारे में ।
पौराणिक कथाओं एवं हिंदू धर्म ग्रंथ
के अनुसार दुर्वासा जी एक ऋषि हैं ।
जो अत्रि और अनसूया की संतान थें
दुर्वासा शिव के अवतार माने जाते हैं। दुर्वासा अपने क्रोध के कारण मशहूर थे। दुर्वासा सतयुग , त्त्रेतायुग एवं दौउपर युग तीनों युगों के एक प्रसिद्ध सिद्ध योगी महर्षि हैं दुर्वासाअपने शाप से कई लोगों की जिंदगी तबाह कर दी. इसलिए वे जहां कहीं जाते थे लोग, देवता की तरह उनका आदर करते हैं श्रेष्ठ अभिज्ञान शाकुंतलम में उन्होंने शकुंतला को शाप दिया था कि उसका प्रेमी उसे भूल जाएगा जो सच साबित हुआ।मानो तो हिंदू धर्म ग्रंथ के अनुसार पौराणिक कथाओं में उल्लेख मिलता हैं। की भगवान शिवशंकर के अवतार ऋषि दुर्वासा जी एक समय स्नान करने के लिए नदी के तट पर गए थे। नदी का बहाव अत्यधिक बहुत तेज होने के कारण ऋषि दुर्वासा के वस्त्र नदी में बह गए। ऋषि दुर्वासा से कुछ दूरी पर पांचाली द्रौपदी भी स्नान कर रही थी। ऋषि दुर्वासा की मदद करने के लिए पांचाली द्रौपदी ने अपनी वस्त्र में से एक टुकड़ा फाड़कर दुर्वासा ऋषि जी को दे दिया था। इस बात से ऋषि द्रौपदी पर बहुत प्रसन्न हुये और वरदान दिया की समय पढ़ने पर मेरा वरदान काम आयेगा ।
दोस्तो अगर हमारी पोस्ट आपको पसंद आये तो शेयर कॉमेंट्स जरूर करे धन्यवाद ।
दोस्तो अगर हमारी पोस्ट आपको पसंद आये तो शेयर कॉमेंट्स जरूर करे धन्यवाद ।
ऋषि दुर्वासा कौन थें एवं उनके बारे में जानिए
Reviewed by पौराणिक कथा चैनल
on
November 19, 2018
Rating: