जानिए यह प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर
नमस्कार दोस्तो आपका बहुत स्वागत हैं पौराणिक कथा चेनेल में दोस्तो आज हम बात करने जा रहे हैं प्रसिद्ध मंदिर काशी विश्वनाथ मंदिर कें बारे में जी आइए दोस्तो जानते हैं । हम
काशी विश्वनाथ मंदिर
काशी विश्वनाथ मंदिर बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है। यह मंदिर पिछले कई हजारों वर्षों से वाराणसी में स्थित है। काशी विश्वनाथ मंदिर का हिंदू धर्म में एक विशिष्ट स्थान है। ऐसा माना जाता है कि एक बार इस मंदिर के दर्शन करने और पवित्र गंगा में स्नान कर लेने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। मंदिर का निर्माण महारानी अहिल्या बाई होल्करद्वारा सन 1780 में करवाया गया था।बाद में महाराजा रणजीत सिंह द्वारा 1853 में 1000 कि.ग्रा शुद्ध सोने द्वारा बनवाया गया था।
अगर पोस्ट पसंद आये तो लाइक शेयर कॉमेंट्स और instagram में follow जरूर करे @pauranik_katha_channel
जानिए यह प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर कें बारे में
Reviewed by पौराणिक कथा चैनल
on
June 24, 2019
Rating:
No comments: