ब्रम्हा जी के पुत्रो के बारे में जानिए ।
नमस्कार दोस्तो आपका बहुत बहुत स्वागत हैं पौराणिक कथा चेनेल में दोस्तो आज हम बात करने जा रहे हैं ब्रह्मा देव के पुत्रो के बारे में जी हाँ दोस्तो हम जानेंगे आइए जानते हैं ।
ब्रम्हा देव
पौराणिक मान्यता के अनुसार ब्रम्हा देव के पुत्र विष्वकर्मा, अधर्म, अलक्ष्मी, आठवसु, चार कुमार, 14 मनु, 11 रुद्र, पुलस्य, पुलह, अत्रि, क्रतु, अरणि, अंगिरा, रुचि, भृगु, दक्ष, कर्दम, पंचशिखा, वोढु, नारद, मरिचि, अपान्तरतमा, वशिष्ट, प्रचेता, हंस, यति आदि मिलाकर कुल 59 पुत्र हैं यह सभी ब्रम्हा जी के पुत्र हैं
जानिए
हिंदू धर्म ग्रंथ एवं हिंदू धर्म के अनुसार ब्रह्मा देव के प्रसिद्ध पुत्र
:
.मन से मारिचि।
.नेत्र से अत्रि।
.मुख से अंगिरस।
.कान से पुलस्त्य।
.नाभि से पुलह।
.हाथ से कृतु।
.त्वचा से भृगु।
.प्राण से वशिष्ठ।
.अंगुष्ठ से दक्ष।
.छाया से कंदर्भ।
.गोद से नारद।
.इच्छा से सनक, सनन्दन, सनातन और सनतकुमार।
.शरीर से स्वायंभुव मनु और शतरुपा।
.ध्यान से चित्रगुप्त।
.प्राण से वशिष्ठ।
.अंगुष्ठ से दक्ष।
.छाया से कंदर्भ।
.गोद से नारद।
.ध्यान से चित्रगुप्त।
दोस्तो अगर पोस्ट पसंद आये तो लाइक शेयर कॉमेंट्स जरूर करे instagram में फॉलो करे
ब्रम्हा देव के पुत्रो के बारे में जानिए
Reviewed by पौराणिक कथा चैनल
on
March 30, 2019
Rating:
No comments: