महाभारत के विदुर थें यम राज के अवतार जानिए ।
नमस्कार दोस्तो आपका बहुत बहुत स्वागत हैं पौराणिक कथा चेनेल में दोस्तो आज हम बात करने जा रहे हैं महाभारत के पात्र विदुर काका के बारे आइए दोस्तो हम जानते हैं
महात्मा विदुर
महाभारत एवं हिंदू धर्म ग्रंथ के अनुसार विदुर धृतराष्ट्र एवं पांडु के अनुज थें और कुरु वंश और हस्तिनापुर के महामंत्री थें वह पांडव एवं कौरव के काका थें । और ऐसा कथन मिलता हैं कि महाभारत में महात्मा विदुर मृत्यु के राजा यमराज के अवतार थे। यमराज को परम तजस्वी ऋषि माण्डव्य के श्राप के कारण मनुष्य योनि में जन्म लेना पड़ा। विदुर धर्म शास्त्र और अर्थशास्त्र में बड़े निपुण थे। उन्होंने जीवनभर कुरुवंश के हित के लिए कार्य किया। और उन्होने महाभारत के युध्द में भाग नहीं लिया और वह तीर्थ यात्रा के लिए चले गए उन्हे पहले से ही ज्ञात था कि यदि पांडव और कौरव के बीच युद्घ हुआ तो कौरव कुरु कुल का सर्वनाश होगा और वैसा हुआ भी ।
मित्रो अगर पोस्ट पसंद आये तो लाइक शेयर और कॉमेंट्स जरूर करे एवं इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करे
महाभारत के विदुर थें यम राज के अवतार जानिए ।
Reviewed by पौराणिक कथा चैनल
on
March 19, 2019
Rating:
No comments: