शिव जी (महादेव ) बाघ कि खाल क्यू पहनते हैं जानिए
महादेव जी
नमस्कार दोस्तो आपका बहुत बहुत स्वागत हैं पौराणिक कथा चेनेल में दोस्तो हम बात करने जा रहे हैं शिव जी के बारे में जी हाँ दोस्तो हम जानेंगे कि कि शिव जी महादेव बाघ कि खाल क्यू पहनते हैं आइए जानते हैं
पौराणिक कथा एवं शिव महापुराण के अनुसार भगवान शिव शंकर एक बार ब्रह्मांड का गमन करते-करते एक जंगल में पहुंचे जो कि कई ऋषि-मुनियों का स्थान था। यहां वे अपने परिवार समेत रहते थें भगवान शिव इस जंगल से निर्वस्त्र गुजर रहे थे,। शिव जी इस बात से अनजान थे कि उन्होंने वस्त्र धारण नहीं कर रखे। शिवजी का शरीर देख ऋषि-मुनियों की पत्नियां उनकी ओर आकर्षित होने लगी।वह धीरे-धीरे सभी कार्यों को छोड़ केवल शिव शंकर पर ध्यान देने लगीं। तत्पश्चात जब ऋषियों को यह ज्ञात हुआ कि शिवजी के कारण (जिन्हें ऋषि एक साधारण मनुष्य मान रहे थे) उनकी पत्नियां मार्ग से भटक रही हैं तो वे अत्यधिक क्रोधित हो गए सभी ऋषियों ने शिव जी को सबक सिखाने के लिए एक योजना बनाई। उन्होंने महादेव के मार्ग में एक बड़ा गड्ढा बना दिया, मार्ग से गुजरते हुए शिवजी उसमें गिर गए।जैसे ही ऋषियों ने दिखा कि शिव जी उनकी चाल में फंस गए हैं, उन्होंने उस गड्ढे में एक बाघ को गिरा दिया, ताकि वह महादेव को मारकर खा जाए।
लेकिन शिवजी ने स्वयं उस बाघ को मार डाला और उसकी खाल को पहन गड्ढे से बाहर आ गए। तब सभी ऋषि-मुनियों को यह आभास हुआ कि यह कोई साधारण मनुष्य नहीं है। तब ऋषियों ने उनसे उनका परिचय पूछा जब उन्हे ज्ञात हुआ कि यह भगवान शिव शंकर हैं तभी से महादेव बाघ कि खाल पहने हैं ।
दोस्तो अगर हमारी पोस्ट पसंद आये तो लाइक शेयर कॉमेंट्स जरूर करे और instagram में फॉलो करे
शिव जी (महादेव ) बाघ कि खाल क्यू पहनते हैं जानिए
Reviewed by पौराणिक कथा चैनल
on
March 12, 2019
Rating:
No comments: