वीरभद्र उत्पन्न दक्ष वध
नमस्कार दोस्तो आपका बहुत बहुत स्वागत हैं पौराणिक कथा चेनेल में आज हम बात करने जा रहे हैं वीरभद्र के बारे मेंवीरभद्र हिंदू पौराणिक कथाओं के एक पात्र हैं और कथाओं के अनुसार यह शिव के एक बहादुर गण थे जिन्होने शिव के आदेश पर दक्ष प्रजापति का सर धड़ से अलग कर दिया। देवसंहिता और स्कंद पुराण के अनुसार शिव ने अपनी जटा से 'वीरभद्र' नामक गण उत्पन्न कियाप्रजापति दक्ष द्वारा किये गए एक अनुष्ठान को दर्शाया जाता है, जिसमें उन्होंने अपने दामाद भगवान शिव को छोड़कर अन्य सभी देवी-देवताओं को आमंत्रित किया
। फिर भी देवी पार्वती, भगवान महादेव शिव शंकर के मना करने पर भी वह अनुष्ठान में भाग लेने वहा पहुँच जाती हैं और वहाँ पर उनके पति भगवान शिव शंकर का दक्ष द्वारा अपमान किये जाने पर माता सती रुष्ट होकर अग्नि में कूदकर आत्मदाह कर लेती हैं। बाद में वे हिमालय पुत्री के रूप में पुनर्जन्म लेती हैं। इस घटना से अधिक क्रोधित होकर भगवान शिव अपनी जटा से वीरभद्र को जन्म देते हैं, जो उस अनुष्ठान को तहस-नहस कर भगवान शिव के अनादर का अनादर करने वाले ब्रह्म पुत्र दक्ष को भगवान महादेव कि आज्ञा से उसका वध करने जाता हैं और प्रजापति दक्ष का गला काट देता हैं
दोस्तो like करे कॉमेंट्स करे और इंस्टाग्राम में follow करे
वीरभद्र का उत्पत्ति और उसका उद्देश्य जानिए
Reviewed by पौराणिक कथा चैनल
on
October 27, 2018
Rating:
No comments: