सावन सोमवार का प्रारम्भ होना जानिए ।
श्रावण सोमवार
नमस्कार दोस्तो आपका बहुत बहुत स्वागत हैं पौराणिक कथा चैनल में दोस्तो हम बात करने जा रहे हैं श्रावण सोमवार कें प्रारंभ कें बारे में आइए दोस्तो जानते हैं ।
भगवान शिव शंकर के अत्यधिक प्रिय महीने सावन की शुरुआत हो चुकी है। इस बार पहला सोमवार 22 जुलाई को है। पुराणों और हिंदू धर्म ग्रंथ कें मान्यता कें अनुसार यह है कि सावन (श्रावण ) में सोमवार का व्रत रखने वाले व्यक्ति की सभी मनोकामना पूरी होती है।भगवान शिव शंकर महादेव की पूजा की साथ गौरा माता की पूजा का भी अधिक विशेष महत्व है। सोमवार के बाद मंगलवार को मंगला गौरी का व्रत रखा जाता है। इससे दम्पति में सुख और शांति और समृद्धि आती है। इस वर्ष सावन की शुरुआत 17 जुलाई को हुई थी, जो कि 15 अगस्त को खत्म होगा। सावन में भगवान शिव शंकर महादेव के मंत्रो का जाप करना अत्यधिक शुभ और लाभदायक होता है।
भगवान महादेव की आराधना करने वाले भक्त सावन (श्रावण )महीने में ही कावड़ यात्रा पर निकलते हैं।
दोस्तो अगर पोस्ट पसंद आये तो लाइक शेयर कॉमेंट्स जरूर करे और instagram me follow करे
सावन सोमवार का प्रारम्भ होना ।
Reviewed by पौराणिक कथा चैनल
on
July 21, 2019
Rating:
No comments: