परशुराम जी का जन्म एवं जीवन परिचय जानिए
परशुराम जी
नमस्कार दोस्तो आपका बहुत बहुत स्वागत हैं पौराणिक कथा चेनेल में दोस्तो आज़ हम बात करने जा रहे हैं भगवान परशुराम जी के बारे में जी हाँ दोस्तो परशुराम जी हम जानकारी देंगे उनके जन्म जीवन परिचय एवं पिता की आज्ञा का पालन आइए दोस्तो जानते हैं
पौराणिक कथा एवं हिंदू धर्म ग्रंथ के अनुसार परशुराम जी त्रेतायुग के एक महान ब्राह्मण थे। उन्हें त्रिलोक पति विष्णु जी का छठा अवतार भी कहा जाता है उनका जन्म भृगुश्रेष्ठ महर्षि जमदग्नि द्वारा सम्पन्न पुत्रेष्टि यज्ञ से प्रसन्न देवराज इन्द्रदेव के वरदान स्वरूप पत्नी रेणुका के गर्भ से वैशाख शुक्ल तृतीया को हुआ था
पितामह भृगु द्वारा सम्पन्न नाम करण संस्कार के अनन्तर राम, जमदग्नि ऋषि के पुत्र होने के कारण जामदग्न्य और शिवशंकर महादेव के द्वारा प्रदत्त परशु धारण किये रहने के कारण वे परशुराम कहलाये श्रीमद्भागवत में उल्लेख हैं की गन्धर्वराज चित्ररथ को अप्सराओं के साथ विहार करता देख हवन हेतु गंगा नदी के तट पर जल लेने गई रेणुका जी आसक्त हो गयी और कुछ देर तक वहीं रुक गयीं। हवन काल व्यतीत हो जाने से क्रुद्ध मुनि जमदग्नि ने अपनी पत्नी की लापरवाही के कारण जमदग्नि जी ने अत्यधिक क्रोध के कारण सभी पुत्रों को माता रेणुका का वध करने की आज्ञा दी परन्तु अन्य भाइयों द्वारा आज्ञा न करने पर पिता के तपोबल से प्रभावित परशुराम जी ने उनकी आज्ञानुसार समस्त भाइयों का वध कर डाला। उनके इस कार्य से प्रसन्न जमदग्नि ने जब उनसे वर माँगने का आग्रह किया तो परशुराम जी ने सभी को पुनर्जीवित होने का वर मांगा।
दोस्तो आपको हमारी पोस्ट पसंद आये तो फॉलो शेयर एवं कॉमेंट्स जरूर करे धन्यवाद ।
दोस्तो आपको हमारी पोस्ट पसंद आये तो फॉलो शेयर एवं कॉमेंट्स जरूर करे धन्यवाद ।
परशुराम जी का जन्म एवं परिचय
Reviewed by पौराणिक कथा चैनल
on
November 27, 2018
Rating:
No comments: