मुचकुंद कौन था और उनकी कथा जानिए
नमस्कार दोस्तो आपका बहुत बहुत स्वागत हैं पौराणिक कथा चेनेल में दोस्तो आज़ हम बात करने जा रहे हैं मुचकुंद के बारे में
मुचकुंद
पौराणिक कथा के अनुसार मुचकुंद प्रचीन दक्षिण कौशल का शासक था मांधाता का पुत्र था जिसने देवताओ और असुरों के युद्घ में देवताओं का साथ दिया था और असुरों को परास्त किया था और देवताओं से सोने (निद्रा ) का वर प्राप्त किया था मुचकुंद इन्होने अपने बाहुबल कि परीक्षा के लिए अल्कपती कुबेर पर आक्रमण किया था पौराणिक कथा के अनुसार इन्होने दानव राक्षस दैत्यों से बहुत समय तक देवताओं कि रक्षा कि थी निवृत होने पर इन्होने निंद्रा का तथा निंद्रा से जगाने वाले व्यक्ति को भस्म होने का वरदान माँगा था श्री कृष्ण से युद्घ में कालयवन श्री कृष्ण का पीछा करते करते मुचकुंद कि गुफा में पहुंचा था और मुचकुंद कि निंद्रा भंग कर दी थी और मुचकुंद के नेत्र खोलते ही कालयवन भस्म हो गया था ।
दोस्तो हमारी आपको अगर पसंद आये तो कॉमेंट्स फॉलो शेयर जरूर करे
मुचकुंद कौन था और उनकी कथा जानिए
Reviewed by पौराणिक कथा चैनल
on
November 13, 2018
Rating:
No comments: